KL Rahul vs Axar Patel: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया जीत की पटरी पर सवार है। जहां एक के बाद एक दोनों ही मैच जीतकर सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस वनडे सीरीज में टीम मैनेजमेंट ने एक चौंकाने वाला फैसला किया और वो लगातार 2 मैचों से केएल राहुल को अक्षर पटेल से नीचे भेज रहे हैं।
एक पूर्ण रूप से प्रोफेशनल बल्लेबाज केएल राहुल को एक बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल से नीचे भेजना कई लोगों को चौंका रहा है। केएल राहुल काफी समय से टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट की जान बने हुए हैं और उन्हें टीम में नीचे भेजा जा रहा है। ये बात थोड़ी अजीब नजर आ रही है। इससे राहुल पहले दोनों ही मैचों में फ्लॉप भी रहे। चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों केएल राहुल को अक्षर पटेल से नीचे भेजना है गलत फैसला।
3.चैंपियंस ट्रॉफी से पहले राहुल को नहीं मिल पा रहा पर्याप्त मौका
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार है। जहां टीम से काफी उम्मीदें हैं। इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड सीरीज तैयारी का आखिरी मौका है और ऐसे में इस अहम टूर्नामेंट से पहले केएल राहुल को पर्याप्त मौके मिलने ही चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ही वनडे मैच में वो आखिरी पलों में बल्लेबाजी करने आए। इससे कहीं ना कहीं टीम को भी बड़ा नुकसान हो सकता है।
2.बैटिंग ऑर्डर में नीचे धकेलने से आत्मविश्वास में कमी
केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में लगातार 2 मैचों में नीचले क्रम पर भेजा गया। वो बल्लेबाजी करने के लिए छठे नंबर पर उतर रहे हैं। राहुल टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे। लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से उन्होंने खुद को नंबर-5 पर सेट किया। अब उन्हें उससे भी नीचे उतारने के कहीं ना कहीं उनके कॉन्फिडेंस को करारा झटका लग रहा है। इससे राहुल के लिए आगे नुकसान हो सकता है। ऐसे में अक्षर से नीचे राहुल को धकेलना गलत फैसला है।
1.नंबर-5 पर केएल राहुल का शानदार रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल का वनडे में कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में बतौर ओपनर काफी मैच खेले हैं। तो इसके अलावा वो पिछले कुछ समय से नंबर-5 पर बेहतरीन पसंद रहे हैं। राहुल ने इस क्रम पर टीम के लिए कई बार जीत दिलायी है। उनके नंबर्स की बात करें तो पांचवें नंबर पर राहुल ने वनडे में 30 मैच की 30 पारियों में 57.22 की औसत से 1259 रन बनाए। जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे।