India vs England, 3rd T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 172 रनों का टारगेट रखा है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने जबरदस्त पारी खेली और 51 रन बनाए। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 5 विकेट चटकाए। इस तरह भारत को अब जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से टॉस जीता और एक बार फिर से पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला किया। पहले दो मैचों की तरह इस मैच में भी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट इस मुकाबले में भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर ही लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने हालांकि जरूर तूफानी पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान जोस बटलर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें शुरुआत तो मिली लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। बटलर ने 22 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली।
वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में बरपाया कहर
जब ऐसा लगा कि इंग्लैंड आज काफी बड़ा स्कोर बना देगी, तभी वरुण चक्रवर्ती ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। हैरी ब्रूक महज 8 रन ही बना सके। इसके बाद जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन एक ही ओवर में आउट हो गए। जेमी ओवर्टन तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। हालांकि एक छोर पर लियाम लिविंगस्टोन जरूर टिके रहे। उन्होंने 24 गेंद पर 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया।
भारत के लिए इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट लिए।