दूसरी पारी में भारत की बेहतरीन शुरुआत, रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर 

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Two

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (IND vs ENG) के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए। रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड से 56 रन पीछे है।

पहला सेशन

दिन की शुरुआत में उमेश यादव ने क्रैग ओवर्टन को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद उमेश यादव ने सेट बल्लेबाज डेविड मलान को रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच करा दिया। मलान ने 31 रन बनाए। यहाँ से जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए कमजोर गेंदों को सीमा रेखा से पार पहुँचाया और स्कोर भी तेजी से आगे बढ़ा। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। भारतीय गेंदबाजों को उन्होंने सेशन में कोई अन्य विकेट नहीं लेने दिया। सेशन समाप्ति तक कुल स्कोर 5 विकेट पर 139 रन था। ओली पोप 38 और बेयरस्टो 34 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दूसरा सेशन

लंच के बाद भारतीय टीम को मोहम्मद सिराज ने विकेट दिलाया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को 37 रन पर आउट किया। इसके बाद मोइन अली बैटिंग के लिए आए। उधर ओली पोप ने अपना अर्धशतक बनाने के अलावा मोइन अली के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। अली जडेजा की गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। चायकाल तक टीम का स्कोर 7 विकेट पर 227 रन था। ओली पोप 74 और वोक्स 4 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड ने सेशन में 88 रन जोड़े।

तीसरा सेशन

अंतिम सेशन में शतक की तरफ जा रहे ओली पोप को शार्दुल ठाकुर ने 81 रन पर बोल्ड कर दिया। लम्बे समय बाद खेल रहे क्रिस वोक्स ने धाकड़ बैटिंग करते हुए 60 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड की टीम 290 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें 99 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। बुमराह और जडेजा ने भी 2-2 विकेट चटकाए। इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को धाकड़ शुरुआत देते हुए 43 रन बनाए और दोनों आउट नहीं हुए। रोहित 20 और राहुल 22 रन बनाकर अविजित हैं।

Quick Links