भारत के (India) खिलाफ ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) में 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड (England) ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाए। रोरी बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 291 रनों की आवश्यकता है।
पहला सेशन
चौथे दिन के पहले सेशन में खेलते हुए विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने कुछ रन जोड़े और लग रहा था कि दोनों स्कोर आगे लेकर जाएंगे लेकिन जडेजा 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया। अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म इस बार भी जारी रही और वह बिना खाता खोले वोक्स का शिकार बन गए। विराट कोहली अच्छा खेल रहे थे और अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन्व अह भी 44 रन के स्कोर पर मोइन अली का शिकार बन गए। लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 329 रन था। पन्त 16 और शार्दुल 11 रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरा सेशन
भारतीय टीम ने लंच के बाद खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऋषभ पन्त और शार्दुल ठाकुर ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने लगातर दूसरी फिफ्टी जमाते हुए 60 रन बनाए। पन्त भी 50 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने स्कोर 400 के बाहर पहुंचा दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने भी अच्छे शॉट जड़े। चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 445 रन था। बुमराह 19 और उमेश 13 रन बनाकर क्रीज पर थे।
तीसरा सेशन
तीसरे सेशन में भारतीय टीम के बचे हुए दोनों विकेट गिर गए। बुमराह 24 और उमेश यादव 25 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की टीम 466 रन बनाकर आउट हुई और कुल 367 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। रॉबिन्सन और मोइन अली को भी 2-2 मिले।
368 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए अविजित 77 रन जोड़े। बर्न्स 31 और हमीद 43 रन बनाकर नाबाद लौटे।