भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में आज से पांचवां टेस्ट शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही। हालाँकि कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों को ढेर किया और पहली पारी में मेहमान टीम 57.4 ओवर में 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने पहले दिन स्टंप्स के समय तक 30 ओवर में 135/1 का स्कोर बना लिया था और इंग्लैंड से सिर्फ 83 रन पीछे थे।
पांचवां टेस्ट, पहला दिन, पहला सत्र
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारत की तरफ से देवदत्त पडीक्कल ने अपना डेब्यू किया एवं भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 314वें खिलाड़ी बने। रविचन्द्रन अश्विन भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 17वें खिलाड़ी बने।
इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली ने बेन डकेट (27) के साथ 64 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई और शुभमन गिल के शानदार कैच के कारण डकेट पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रॉली ने सिर्फ 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और ओली पोप (11) के साथ टीम को 26वें ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन लंच से ठीक पहले 26वें ओवर में ही ओली पोप को भी कुलदीप ने अपना शिकार बनाया और टीम को बड़ी सफलता दिलाई। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 25.3 ओवर में 100/2 था।
पांचवां टेस्ट, पहला दिन, दूसरा सत्र
लंच के बाद जैक क्रॉली ने तीसरे विकेट के लिए जो रूट (26) के साथ 37 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 38वें ओवर में वह 137 के स्कोर पर 79 रन बनाकार आउट हुए। जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन 175 के स्कोर पर बिना कोई रन जोड़े इंग्लैंड को तीन झटके लगे और वह बैकफुट पर चले गये। रविंद्र जडेजा ने जो रूट को चलता किया, वहीं कुलदीप यादव ने बेयरस्टो और बेन स्टोक्स (0) को पवेलियन भेजा।
इसके बाद 183 के स्कोर पर अश्विन ने टॉम हार्टली (6) और मार्क वुड (0) को चलता किया। दूसरा सत्र खत्म होने के समय बेन फोक्स 8 और शोएब बशीर 5 रन बनाकर नाबाद थे। लंच से चाय के बीच इंग्लैंड ने 29.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाये और यह सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 55 ओवर में 194/8 था।
पांचवां टेस्ट, पहला दिन, तीसरा सत्र
चाय के बाद बेन फोक्स ने टीम को 56वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 58वें ओवर में अश्विन ने 218 के स्कोर पर आखिरी 2 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समाप्त किया। बेन फोक्स 24 और जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना आउट हुए। शोएब बशीर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5, रविचंद्रन अश्विन ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 104 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। यशस्वी जायसवाल ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक लगाया और नौवें टेस्ट में ही 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। इस दौरान जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज (पहले सुनील गावस्कर) बने।
21वें ओवर में यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें शोएब बशीर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक लगाया और शुभमन गिल के साथ मिलकर स्टंप्स तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद थे।