IND vs ENG: भारतीय टीम की बढ़त 250 के पार पहुंची, इंग्लैंड के लिए पांचवें टेस्ट में वापसी अब लगभग असंभव 

           Rohit Sharma & Shubman Gill
Rohit Sharma & Shubman Gill

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने मैच में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर दी है। इंग्लैंड के 218 के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने 120 ओवर में 473/8 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त फ़िलहाल 255 रनों की हो गई है।

पांचवां टेस्ट, दूसरा दिन, पहला सत्र

पहले दिन के स्कोर 135/1 से आगे खेलते हुए भारत ने 44वें ओवर में 200 और 56वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया। रोहित शर्मा ने 154 गेंदों में अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया, वहीं 64 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल ने 137 गेंदों में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच लंच तक 164 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम ने 30 ओवर में बिना विकेट गंवाए 129 रन बनाये। लंच के समय भारत का स्कोर 60 ओवर में 264/1 था एवं रोहित शर्मा 102 और शुभमन गिल 101 रन बनाकर नाबाद थे।

पांचवां टेस्ट, दूसरा दिन, दूसरा सत्र

लंच के बाद इंग्लैंड ने 62वें और 63वें ओवर में लगातार दो सफलता हासिल की एवं 275 के स्कोर पर रोहित शर्मा 103 और 279 के स्कोर पर शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए रोहित और गिल के बीच 171 रनों की साझेदारी हुई। हालाँकि यहाँ से सरफ़राज़ खान और देवदत्त पडीक्कल ने टीम को पहले 68वें ओवर में 300 एवं उसके बाद 78वें ओवर में 350 के पार पहुंचाया।

सरफ़राज़ खान ने 55 गेंदों में अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और चाय के समय वह 56 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ देवदत्त पडीक्कल 44 रन बनाकर खेल रहे थे और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लंच से चाय के बीच भारतीय टीम ने 24 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाये। चाय के समय भारत का स्कोर 84 ओवर में 376/3 था।

पांचवां टेस्ट, दूसरा दिन, तीसरा सत्र

चाय के बाद पहली ही गेंद पर सरफ़राज़ खान (56) को शोएब बशीर ने चलता किया। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल ने डेब्यू टेस्ट पारी में 83 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम को 91वें ओवर में 400 का स्कोर पार करवाने के बाद 93वें ओवर में 403 के स्कोर पर वह 65 रन बनाकर बशीर की ही गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 1 रन के अंदर भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाए और उनका स्कोर 427/5 से 428/8 हो गया। ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा 15-15 एवं रविचंद्रन अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए।

यहाँ से कुलदीप यादव ने जसप्रीत बुमराह के साथ नौवें विकेट के लिए 45 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को स्टंप्स तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शोएब बशीर ने लिए, वहीं टॉम हार्टली ने 2 और जेम्स एंडरसन एवं बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

दूसरे दिन भारतीय टीम ने 90 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाये और तीसरे दिन उनकी नजरें 500 से ऊपर के स्कोर पर होगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ मैच में वापसी करना चाहेगी, लेकिन वह लगभग असंभव लग रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now