IND vs ENG: भारतीय टीम की धर्मशाला टेस्ट में धमाकेदार जीत, रविचंद्रन अश्विन का 100वें टेस्ट में बड़ा कारनामा

         IND vs ENG, 5th Test, Day 3
IND vs ENG, 5th Test, Day 3

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में खेले गये पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक पारी और 64 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की एवं सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड की पहली पारी के 218 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाये और 259 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 195 रनों पर ढेर हो गई और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट में 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं यशस्वी जायसवाल को सीरीज में 712 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

पांचवां टेस्ट, तीसरा दिन, पहला सत्र

दूसरे दिन के स्कोर 473/8 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम 124.1 ओवर में 477 रन बनाकर ऑल आउट हुई। कुलदीप यादव (30) को जेम्स एंडरसन ने आउट करके अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया और ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी एवं पहले तेज़ गेंदबाज बने। इसके बाद शोएब बशीर ने जसप्रीत बुमराह (20) को आउट करके भारतीय पारी समाप्त की और पारी में अपने 5 विकेट पूरे किये।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रही और दूसरे ही ओवर में 2 के स्कोर पर अश्विन ने बेन डकेट (2) को आउट किया। इसके बाद छठे ओवर में 21 के स्कोर पर जैक क्रॉली खाता खोले बिना आउट हुए और उन्हें भी अश्विन ने चलता किया। इसके बाद 10वें ओवर में 36 के स्कोर पर पर अश्विन ने ओली पोप (19) को भी आउट किया।

यहाँ से जॉनी बेयरस्टो (31 गेंद 39) ने तेज़ पारी खेली और जो रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 18वें ओवर में 92 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने बेयरस्टो को आउट करके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद लंच से ठीक पहले 23वें ओवर में 103 के स्कोर पर बेन स्टोक्स (2) भी आउट हो गये और उन्हें भी अश्विन ने पवेलियन भेजा। लंच के समय जो रूट 34 रन बनाकर नाबाद थे।

पांचवां टेस्ट, तीसरा दिन, दूसरा सत्र

लंच के बाद 27वें ओवर में 113 के स्कोर पर बेन फोक्स (8) आउट हुए और अश्विन ने 36वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। अश्विन ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया और अनिल कुंबले (35) को पीछे छोड़ा। इसके बाद 35वें ओवर में 141 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को तीन गेंदों में दो झटके दिए और टॉम हार्टली 20 एवं मार्क वुड खाता खोले बिना आउट हुए।

इसके बाद जो रूट ने 88 गेंदों में अपना 61वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और टीम को 37वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। रूट ने नौवें विकेट के लिए शोएब बशीर (13) के साथ 48 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 46वें ओवर में 189 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने बशीर को आउट करके इंग्लैंड को नौवां झटका दिया। 48वें ओवर में 195 के स्कोर पर जो रूट 84 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई। जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद रहे। भारत की तरफ से दूसरी पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 एवं रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 712 रन बनाये, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल थे और पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर (214* और 209) का रिकॉर्ड भी उनके नाम रहा। गेंदबाजी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के टॉम हार्टली (7/62) के नाम रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now