Why is Karun Nair not fielding in England's second innings Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट का आज चौथा दिन। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को अब 300 से भी कम रन चाहिए, वहीं भारत को अभी 8 विकेट झटकने की दरकार है। मैच में अभी लगभग दो दिन का समय बाकी है, ऐसे में ड्रॉ की कोई उम्मीद नहीं है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में अभी तक भारतीय टीम की तरफ से करुण नायर फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आए हैं। करुण ने तीसरे दिन भी फील्डिंग नहीं की थी और आज भी वह मैदान पर नहीं उतरे हैं। उनकी जगह अभिमन्यु ईस्वरन सब्स्टीट्यूट के रूप में फील्ड पर मौजूद हैं। ऐसे में काफी सारे फैंस के मन में सवाल होगा कि करुण फील्डिंग क्यों नहीं कर रहे हैं तो हम आपको वजह बताते हैं।करुण नायर के फील्डिंग ना करने के पीछे की वजह आई सामनेदरअसल, भारत की दूसरी पारी के दौरान करुण नायर के हाथ में गेंद लग गई थी। इसी वजह से करुण इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। करुण ने पहली पारी में अर्धशतक जमाया था लेकिन दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 32 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपनी इसी पारी के दौरान करुण को हाथ में चोट लग गई थी, इसी वजह से अभिमन्यु ईस्वरन को उनके स्थान पर फील्डिंग करनी पड़ रही है। बता दें कि ईस्वरन को अभी तक सीरीज में एक भी मैच में मौका नहीं मिला है और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, यहां भी उन्हें पूरी सीरीज बेंच पर ही रहना पड़ा।इंग्लैंड दौरे पर कैसा रहा करुण नायर का प्रदर्शनभारतीय टेस्ट टीम में करुण नायर को इंग्लैंड टूर के लिए मौका मिला था। करुण ने घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए और दोबारा टीम में वापसी करने में सफल रहे लेकिन मौजूदा सीरीज में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला। करुण को पहले तीन मैचों में नियमित मौका मिला और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया। इसके बाद, करुण को चौथे मैच से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन फिर ओवल टेस्ट के लिए उनकी वापसी हुई। करुण ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ दिया लेकिन दूसरी पारी में निराश किया। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर चार मैचों की आठ पारियों में 25.62 की औसत से 205 रन ही बनाए।