अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मौकों पर ऐसा देखा गया है जब फैन्स मैदान पर खिलाड़ियों से मिलने के लिए आते हैं। भारत में भी कुछ मौकों पर ऐसा हुआ है। इस बीच लॉर्ड्स (IND vs ENG) में इंग्लैंड (England) और भारत (India) के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक भारतीय फैन्स मैदान के बीच में पहुँच गया और उसकी बातें कमेंटेटर्स को भी मजाकिया लगी।
भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान स्टैंड में से एक दर्शक मैदान पर चला आया। उसकी ड्रेस एकदम भारतीय टीम की ड्रेस की तरह थी। इसके ऊपर प्रायोजक और बीसीसीआई का लोगो भी लगा हुआ था। इसके साथ ही सफेद रंग के जूते आदि पहने यह व्यक्ति भारतीय खिलाड़ियों के पास चला गया।
इसके बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने वहां जाकर उसे मैदान से बाहर जाने के लिए कहा तब उसने अपनी जर्सी पर लगे लोगो की तरफ इशारा किया। उसे प्रायोजक और बीसीसीआई के लोगो की तरफ हाथ करते हुए कहने का प्रयास किया कि मैं भी टीम इंडिया का ही खिलाड़ी हूँ। इस दौरान कमेंटेटर्स जोर से हँस रहे थे। मैदान पर भारतीय खिलाड़ी भी हँसने लगे और मोहम्मद सिराज की हँसी सबसे ज्यादा तेज थी। हर किसी के लिए यह एक मजाकिया पल था। हालांकि बाद में उस व्यक्ति को सुरक्षाकर्मी बाहर लेकर चले गए लेकिन वह एकदम भारतीय खिलाड़ी की ड्रेस में था।
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। जो रूट ने लगातार दूसरे मैच में भी शतकीय पारी खेली है। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी आई। भारतीय टीम को पहले सेशन में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन दूसरे सेशन में दो विकेट हासिल हुए। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी नजर आ रही है। स्विंग कम नजर आ रही है। हालांकि बेहतर खेल का श्रेय रूट को भी जाना चाहिए।
तीसरे दिन का खेल चल रहा है और अभी दो दिन का खेल और बाकी है। ऐसे में देखा जाना है कि किस टीम को जीत मिलेगी। यह भी हो सकता है कि पिछले टेस्ट की तरह इस बार भी ड्रॉ देखने को मिले।