भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाजों से ज्यादा रन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बनाएंगे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हेडिंग्ले में टॉप थ्री बल्लेबाजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा।
भारत की तरफ से अभी तक के एल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम अपने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर रही है। टीम की तरफ से कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
टॉप थ्री बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत होगी - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए हेडिंग्ले में परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल होती हैं। उन्होंने कहा,
"दोनों ही टीमों में नंबर 4 से लेकर 6 तक के बल्लेबाज टॉप थ्री से ज्यादा रन बनाएंगे। आपको लगेगा कि ये काफी अजीब भविष्यवाणी है लेकिन हेडिंग्ले में नई गेंद पर विकेट गिरती है। इसलिए मुझे लगता है कि एक से लेकर तीसरे नंबर तक के बल्लेबाजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा और चौथे से लेकर छठे नंबर तक के बल्लेबाज चारों पारियों में ज्यादा रन बनाएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में बुधवार को पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ सीरीज में आगे चल रही है। भारत ने पिछड़ने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत हासिल की और इंग्लैंड के सामने अब बाउंस बैक करने की चुनौती रहेगी।
भारतीय टीम के लिए पिछले दो मैचों से अब तक मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी एक समस्या रही है। प्रमुख बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम को देखें, तो उनके लिए जो रूट के अलावा अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। दोनों टीमों की तरफ से पूरी कोशिश होगी कि मुकाबले को अपने पक्ष में किया जाए।