IND vs ENG : भारतीय टीम को दूसरे टी20 से पहले लगा बड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल; पिछले मैच में खेली थी तूफानी पारी

India v England - 1st T20I - Source: Getty
अभिषेक शर्मा इंजरी का शिकार हो गए हैं

Abhishek Sharma Injured : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंजरी का शिकार हो गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है और ऐसे में अभी यह कंफर्म नहीं है कि वो दूसरे मैच में खेल पाएंगे या नहीं। अगर अभिषेक शर्मा बाहर होते हैं तो फिर भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि उन्होंने पिछले मुकाबले में तूफानी पारी खेल टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी।

खबरों के मुताबिक अभिषेक शर्मा शुक्रवार को फील्डिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान कैच पकड़ते समय उनका एंकल मुड़ गया। इसके बाद टीम फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका चेकअप किया और वो ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। पवेलियन की तरफ जाते वक्त वो थोड़ा लंगड़ाते भी नजर आए। इसके अलावा उन्होंने चोट लगने के बाद नेट्स में बैटिंग भी नहीं की। ड्रेसिंग रूम में अभिषेक शर्मा ने आधे घंटे से भी ज्यादा का वक्त फिजियोथेरेपिस्ट के साथ बिताया। इसी वजह से अब उनके दूसरे टी20 से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से उनको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

अभिषेक शर्मा ने पहले टी20 मैच में किया था जबरदस्त प्रदर्शन

आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान जबरदस्त तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने मात्र 20 गेंद पर ही अर्धशतक ठोंक दिया था। उन्होंने मात्र 34 गेंद पर 79 रनों की धुआंधार पारी खेली और इस दौरान 5 चौके और 8 छक्के जड़े। अभिषेक शर्मा की जबरदस्त पारी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम ने 132 रनों के टारगेट को आसानी के साथ 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। ऐसे में अगर वो बाहर होते हैं तो फिर टीम इंडिया को काफी बड़ा झटका लग सकता है।

अभिषेक शर्मा के बाहर होने पर ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि वो दूसरा मैच खेल पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications