भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 25 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 14 में भारत को और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली है। भारत को अपनी ताजा जीत कोलकाता में खेले गए मुकाबले में मिली जिसे भारत ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मुकाबले में भारत की ओर से आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगा चुके तीन बल्लेबाजों पर।
#3 केएल राहुल (27 गेंद)
2018 में इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए टी-20 मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर के अर्धशतक की बदौलत 159 रनों का स्कोर बनाया था। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले ओवर में ही शिखर धवन का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद राहुल ने केवल 27 गेंद में अर्धशतक लगाते हुए भारत को मैच में बनाए रखा। उस मुकाबले में उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।
#2 अभिषेक शर्मा
24 साल के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है। कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने इसका बखूबी परिचय भी दिया। धीमी शुरुआत के बाद अभिषेक ने अचानक गियर बदले और केवल 20 गेंद में ही अर्धशतक पूरा कर लिया।
उन्होंने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली और मैदान के हर कोने में गेंद को सैर के लिए भेजा। अभिषेक जब तक आउट हुए तब तक मैच इंग्लैंड के हाथ से पूरी तरह निकल चुका था। केवल 34 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलकर अभिषेक ने मेहमान गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौकों के साथ ही आठ छक्के भी लगाए।
#1 युवराज सिंह (12 गेंद)
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड आज भी युवराज सिंह के नाम है। 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप के मैच में युवराज ने डरबन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंद में अर्धशतक लगा दिया था। यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक भी था। युवराज ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए लगातार छह छक्के भी जड़े थे। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में यह कारनामा किया था और टी-20 इंटरनेशनल में लगातार एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे।