भारत के खिलाफ सफ़ेद गेंद की सीरीज से इंग्लैंड का प्रमुख गेंदबाज हुआ बाहर, अहम वजह आई सामने 

आदिल रशीद ने अहम वजह से सफ़ेद गेंद के मैच नहीं खेलेंगे
आदिल रशीद ने अहम वजह से सफ़ेद गेंद के मैच नहीं खेलेंगे

इंग्लैंड को अपने घर पर भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के बाद 7 से 17 जुलाई के बीच तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है। हालाँकि इस सीरीज के लिए प्रमुख लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) उपलब्ध नहीं होंगे। वह मक्का की हज यात्रा पर जाएंगे और इसके लिए उन्होंने अपने क्रिकेट बोर्ड से अनुमति भी ले ली है। भारत के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर के लिए भी वह मैच मिस करेंगे।

राशिद एक मुसलमान हैं जिन्होंने इस साल की शुरुआत में तय किया था कि यात्रा पर जाने के लिए यह उनके जीवन का सबसे सही समय है। ईसीबी और यॉर्कशायर ने उन्हें समय निकालने की अनुमति दी है। वह जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

सभी एडल्ट मुसलमानों से अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हज यात्रा पर जाने की उम्मीद की जाती है, यदि वे शारीरिक रूप से सक्षम हैं और ऐसा करने के लिए वित्तीय साधन हैं।

मैं काफी लम्बे समय से यात्रा करना चाहता था - आदिल रशीद

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए रशीद ने कहा,

मैं इसे काफी पहले करना चाहता था, लेकिन मैंने इसे समय के साथ बहुत मुश्किल पाया है। इस साल, मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना था, और कुछ ऐसा जो मैं भी करना चाहता था। मैंने इसके बारे में ईसीबी और यॉर्कशायर से बात की और वे बहुत समझदार और उत्सुक थे। उन्होंने कहा कि आप वही करते हैं जो आपको करना है और फिर जब आप वह कर लें तो वापस आ सकते हैं। मैं और मेरी पत्नी जा रहे हैं और मैं कुछ हफ़्ते के लिए वहां रहूंगा। यह एक बड़ा पल है। सभी धर्म की अपनी अलग चीज होती है, लेकिन इस्लाम और मुसलमान होने के नाते, हमारे लिए यह सबसे बड़ी चीज है।

रशीद भारत के खिलाफ सभी सफ़ेद गेंद के मैच मिस करेंगे। हालाँकि उन्होंने बताया कि उनके फैसले के पीछे भारत के खिलाफ सीरीज की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा,

ऐसा नहीं था कि मैं भारत के खिलाफ खेल रहा हूँ, तो नहीं जाऊं। यह विचार मेरे दिमाग में नहीं आया और मैं स्पष्ट था कि मैं जा रहा हूँ। मेरी फैसला पूरी तरह से क्रिकेट के आधार पर नहीं था।

आदिल रशीद के बाहर होने पर, हाल ही में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले मैट पार्किंसन को मौका मिल सकता है। वह अपने करियर में इंग्लैंड के लिए पांच वनडे में पांच विकेट चुके हैं। वहीँ चार टी20 में उनके नाम छह विकेट दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now