Create

"एलिस्टेयर कुक अभी भी इंग्लैंड की इस टीम के लिए ओपन कर सकते हैं"

एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं
एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में मेजबान टीम को मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खासकर सलामी बल्लेबाजों पर निशाना साधा है जिनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। ग्राहम गूच के मुताबिक वर्तमान की इंग्लैंड टीम ऐसी है कि 3 साल पहले रिटायर होने वाले एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) भी आकर इसमें ओपन कर सकते हैं।

भारत के खिलाफ सीरीज में रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ली और जैक क्रॉली लगातार फ्लॉप रहे हैं। जो रूट के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। यही वजह है कि इंग्लैंड की टीम नॉटिंघम टेस्ट मैच में हारते-हारते बची और लॉर्ड्स में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

ग्राहम गूच इंग्लिश टीम के इस परफॉर्मेंस से काफी नाराज हैं। उन्होंने डेली मेल से बातचीत में कहा कि एलिस्टेयर कुक को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए 3 साल हो गए हैं लेकिन अगर वो उपलब्ध हों तो अभी भी इस टीम के लिए खेल सकते हैं।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में हुए कई बड़े बदलाव

टॉप ऑर्डर के लगातार खराब परफॉर्मेंस की वजह से इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। डॉम सिबली और जैक क्रॉली को टीम से बाहर कर दिया गया है और यॉर्कशायर के बल्लेबाज डेविड मलान को शामिल किया गया है। लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी टीम में शामिल किया गया है।

टी20 क्रिकेट में नम्बर एक बल्लेबाज डेविड मलान ने 2018 में भारत के खिलाफ अंतिम बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाद में टीम से बाहर कर दिया गया था।

डॉम सिब्ली को इस साल दस टेस्ट में 19.77 के औसत के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ चार पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 28 था और कोच क्रिस सिल्वरवुड ने फैसला किया कि यह टॉप क्रम में बदलाव का समय है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट अब 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। भारतीय टीम यहां से सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment