ब्रायन लारा ने चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी में सुधार के लिए दी अहम सलाह

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day One

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बल्लेबाजी में सुधार के लिए अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पुजारा को कई तरह के शॉट बनाने चाहिए और रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

चेतेश्वर पुजारा का परफॉर्मेंस काफी समय से खराब रहा है। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा है। 2020 से लेकर अभी तक चेतेश्वर पुजारा ने 25 से कम की औसत से बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो सस्ते में आउट हो गए।

चेतेश्वर पुजारा को बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करनी होगी - ब्रायन लारा

ब्रायन लारा ने बताया कि अगर वो कोच होते तो किस तरह से चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में सुधार लाते। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उन्होंने कहा,

अगर मैं कोच होता और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में सुधार लाना चाहता तो फिर मैं ज्यादा से ज्यादा शॉट्स बनाने की कोशिश करता और उन्हें बेहतर स्ट्राइक से बल्लेबाजी करने के लिए कहता। ये पुजारा और टीम के लिए काफी फायदेमंद होता।

ब्रायन लारा के मुताबिक जब आप ज्यादा स्लो खेलते हैं तो फिर गेंदबाजों को आपके खिलाफ ज्यादा गेंदबाजी का मौका मिलता है और इससे आउट होने के चांस बढ़ जाते हैं। उन्होंने आगे कहा,

जब आप धीमी बैटिंग करते हैं तो फिर आपकी पारी के दौरान मोमेंटम कई बार स्विंग होता है। गेंदबाजों को ज्यादा गेंदें डालने की अनुमति मिल जाती है और कई बार आपसे चूक हो जाती है।

आपको बता दें कि हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन पूरी भारतीय टीम सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को डेढ़ सेशन में ही आउट कर दिया। अब भारतीय टीम के सामने मैच बचाने की चुनौती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता