England Playing 11 For Second T20I : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए इंग्लिश टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। पिछले मैच में काफी महंगे साबित होने वाले गस एटकिंसन को ड्रॉप कर दिया गया है और उनकी जगह ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा एक और खिलाड़ी को भी 12 सदस्यीय टीम में जोड़ा गया है।
गस एटकिंसन की अगर बात करें तो कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान वो काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने मात्र 2 ही ओवर गेंदबाजी की थी और इसमें 38 रन दे दिए थे। उनका इकॉनमी रेट 19 का रहा थाा और वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। शायद यही वजह है कि दूसरे टी20 मैच के लिए उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। उनकी जगह ब्रायडन कार्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किया एक बदलाव
ब्रायडन कार्स की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन टी20 में अभी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक मात्र 4 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 6 विकेट हासिल किए हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.67 का रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कार्स किस तरह का प्रदर्शन भारत के दूसरे टी20 मुकाबले में कर पाते हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में चुना गया है। उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, इसका फैसला मैच वाले दिन किया जाएगा।
आपको बता दें कि कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 132 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही इस टारगेट को काफी आसानी के साथ हासिल कर लिया था। इस तरह टीम इंडिया ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में शानदार तरीके से वापसी की जाए।