भारतीय टीम (Indian Team) ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच (IND vs ENG) के पांचवें दिन मेजबान इंग्लैंड की टीम को हराते हुए बेहतरीन कार्य किया है। भारतीय टीम की जीत के बाद हर तरफ से बयानबाजी हो रही है। इस बीच इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जानती है कि मुकाबला करते हुए कैसे वापसी करनी है।
सिल्वरवुड ने कहा कि सच्चाई से कहूँ तो मैं भारतीयों पर दबाव डालने के लिए एक पॉइंट से आगे जाना चाहता हूँ और वही एक मौका होगा लेकिन हम ऐसा करने में विफल रहे और ड्रेसिंग रूम में हम पर यह रिफ्लेक्ट भी हुआ जिसकी चर्चा की गई।
सिल्वरवुड ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के स्कोर से 190 रन ज्यादा बनाना सही रहता और उनके ऊपर निश्चित रूप से दबाव डाला जा सकता था लेकिन क्रेडिट भारतीय टीम को जाता है। वे जानते हैं कि फाइटबैक कैसे किया जाता है।
गौरतलब है कि ओवल टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 191 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए एक इंग्लिश टीम को 290 रनों पर आउट कर दिया। मेजबान टीम के पास 99 रनों की बड़ी बढ़त थी। ऐसे में पूरा दबाव भारतीय टीम के ऊपर ही था।
दबाव में खेलकर कई बार टीम इंडिया ऊपर आई है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। भारतीय टीम ने दबाव में इस बार भी कुछ वही किया। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की और बाद में आने वाले वाले बल्लेबाजों ने भी रन बनाए। रोहित शर्मा ने अपना पहला ओवरसीज शतक जड़ते हुए खुद की बेहतरीन फॉर्म दर्शाई। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए और वहीँ से मैच पलट गया।
इंग्लैंड की टीम को 368 रनों का लक्ष्य मिला जिसे वे हासिल करने में नाकाम रहे और टीम इंडिया ने 157 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।