इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) की जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि इस पिच पर इंग्लिश टीम 368 रनों का टार्गेट हासिल कर सकती है क्योंकि यहां पर बल्लेबाजी करना आसान है।
466 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं और पांचवे दिन का खेल अभी बाकी है। इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 291 रन बनाने हैं और उनके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। चौथे दिन स्टंप्स के समय रोरी बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन बनाकर क्रीज पर थे।
चौथे दिन के खेल के बाद क्रिस वोक्स ने कहा "ये टेस्ट मैच अभी तक काफी शानदार रहा है। पहले और दूसरे दिन काफी तेजी से गेम चला लेकिन बाकी दो दिन कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हमने काफी फील्डिंग की और इसके बावजूद चौथे दिन की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के हमने 77 रन बना लिए हैं। इससे पता चलता है कि हमने काफी अच्छी बैटिंग की। कल का दिन काफी अहम रहने वाला है।"
इंग्लैंड की टीम 368 रनों का लक्ष्य हासिल कर सकती है - क्रिस वोक्स
क्रिस वोक्स ने आगे कहा कि उनकी टीम को भरोसा है कि वो बचे हुए 291 रन बनाकर जीत हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा "पांचवें दिन 291 रन बनाना काफी मुश्किल लगता है लेकिन हमें ये खुद को याद दिलाते रहना होगा कि बैटिंग के लिए ये पिच अभी भी काफी अच्छी है और अगर हमने पूरे दिन बैटिंग की तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।"
वोक्स ने आगे कहा "हमें लगता है कि ये विकेट इतनी अच्छी है कि इस पर ये स्कोर हासिल किया जा सके। हमारे अंदर निश्चित तौर पर ये विश्वास है कि हम जीत हासिल कर सकते हैं। हालांकि अभी भी काफी काम करना बाकी है। उम्मीद है कि हम ये कारनामा कर दिखाएंगे।