इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने जिस तरह की पारी खेली, उसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जुरेल के इस 90 रनों की पारी को काफी खास बताया है। कुंबले ने कहा कि जुरेल ने ये पारी रांची में खेली है जो एम एस धोनी का शहर है और इसी वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
भारत ने रांची टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए और इसमें सबसे अहम योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का रहा। जुरेल ने इस मैच में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 149 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रन बनाए और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। अगर वो ये पारी ना खेलते तो शायद टीम इंडिया काफी पहले ऑल आउट हो जाती और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त मिल जाती।
एम एस धोनी के शहर में ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन पारी खेली - अनिल कुंबले
भारतीय पारी समाप्त होने के बाद अनिल कुंबले ने ध्रुव जुरेल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जियो सिनेमा पर कहा,
ये पारी इससे बेहतर वेन्यू पर नहीं आ सकती थी। ये एम एस धोनी का शहर है और वो भारत के बेस्ट विकेटकीपर और कप्तान थे। इसी वजह से इस ग्राउंड में किसी भी विकेटकीपर का अच्छी पारी खेलना काफी खास होता है। ध्रुव जुरेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने अच्छी तरह से गेंद को छोड़ा और अपने डिफेंस पर उनका पूरा भरोसा था। वो काफी आक्रामक और पॉजिटिव भी थे।
आपको बता दें कि इससे पहले सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की तुलना एम एस धोनी के साथ की थी। गावस्कर ने जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान कहा कि ध्रुव जुरेल अगले एम एस धोनी बनने की राह पर हैं। उन्होंने कहा कि ध्रुव जुरेल का दिमाग जितनी तेजी के साथ चलता है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि वो अगले एम एस धोनी बनने की राह पर हैं।