भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है और यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।
इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट में भारत को 28 रनों से हराकर चौंकाया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम एक और उलटफेर करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट से विराट कोहली पहले ही बाहर थे और पहले टेस्ट के बाद रविंद्र जडेजा एवं केएल राहुल भी चोटिल होकर बाहर हो गये।
IND vs ENG के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज़ खान/रजत पाटीदार, रविचन्द्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
England
बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर
मैच डिटेल
मैच - India vs England, दूसरा टेस्ट
तारीख - 2 फरवरी 2024, 9:30 AM IST
स्थान - Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam
पिच रिपोर्ट
Visakhapatnam में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है, क्योंकि यहाँ भी चौथी पारी में बल्लेबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होगा। पहले दो दिन पिच बल्लेबाजी के सही रहेगी और उसके बाद यहाँ स्पिनरों का वर्चस्व देखने को मिल सकता है। यहाँ अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट खेले गये हैं, जिसमें भारत ने पहले खेलते हुए जीत हासिल की है।
IND vs ENG के बीच दूसरे टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉनी बेयरस्टो, रोहित शर्मा, बेन स्टोक्स, ओली पोप, यशस्वी जायसवाल, रविचन्द्रन अश्विन, जो रूट, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, टॉम हार्टली
कप्तान - रविचन्द्रन अश्विन, उपकप्तान - टॉम हार्टली
Fantasy Suggestion #2: जॉनी बेयरस्टो, रोहित शर्मा, बेन स्टोक्स, ओली पोप, यशस्वी जायसवाल, रविचन्द्रन अश्विन, जो रूट, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, टॉम हार्टली
कप्तान - अक्षर पटेल, उपकप्तान - जो रूट