भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है और यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को हराया था, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। चौथे टेस्ट में मेजबानों का ही पलड़ा भारी रहेगा और भारत की नजरें सीरीज जीत पर होगी, वहीं इंग्लैंड की टीम जीत के साथ सीरीज को फिर से बराबरी पर लाना चाहेगी। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया गया है।
IND vs ENG के बीच चौथे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India
रोहित शर्मा (कप्तान), ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान, रजत पाटीदार, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
England
बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, शोएब बशीर, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन
मैच डिटेल
मैच - India vs England, चौथा टेस्ट
तारीख - 23 फरवरी 2024, 9:30 AM IST
स्थान - JSCA International Stadium Complex, Ranchi
पिच रिपोर्ट
Ranchi में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है, क्योंकि पिच को देखते हुए यहाँ भी चौथी पारी में बल्लेबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होगा। पहले डेढ़-दो दिन पिच बल्लेबाजी के लिए सही रह सकती है लेकिन इसके बाद मैच में स्पिनरों का पूरा वर्चस्व देखने को मिल सकता है। यहाँ अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट खेले गये हैं, जिसमें भारत ने एक जीत हासिल की है और 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच ड्रॉ हुआ था।
IND vs ENG के बीच चौथे टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: बेन फोक्स, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, बेन डकेट, यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान, जो रूट, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, टॉम हार्टली
कप्तान - रविंद्र जडेजा, उपकप्तान - रविचन्द्रन अश्विन
Fantasy Suggestion #2: बेन फोक्स, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, बेन डकेट, यशस्वी जायसवाल, बेन स्टोक्स, जो रूट, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, टॉम हार्टली
कप्तान - यशस्वी जायसवाल, उपकप्तान - टॉम हार्टली