England Playing 11 Announced for First ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। मैच से एक दिन पहले ही मेहमान टीम ने अपने 11 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। जो रूट की जरूर लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। वो वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार इंग्लैंड के लिए वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
जो रूट की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी
सलामी बल्लेबाजों के तौर पर फिल साल्ट और बेन डकेट का चयन किया गया है। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने टी20 सीरीज में भी ओपन किया था। हालांकि इनका प्रदर्शन कोई बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। फिल साल्ट ने आखिरी मैच में जरूर काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर जो रूट बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। जो रूट के आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है। रूट हाल ही में SA20 से लौटे हैं। वहां पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन छठे नंबर पर खेलेंगे। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर जैकब बेथेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। वो इस मैच में सातवें नंबर पर खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद अगर गेंदबाजी की बात करें तो ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और आदिल रशीद का सेलेक्शन हुआ है।
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और ब्रायडन कार्स।
आपको बता दें कि इंग्लैंड को इससे पहले टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम की कोशिश यही रहेगी कि इस वनडे सीरीज में जरूर जीत हासिल की जाए। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए इस सीरीज की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है।