इंग्लैंड (England Cricket Team के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में इंग्लिश टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की टीम केवल जो रूट (Joe Root) पर ही निर्भर नहीं रह सकती है। नासिर हुसैन (Nasser Hussain) के मुताबिक बाकी बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी से खेलना होगा और सिर्फ रूट के रन बनाने से टेस्ट मैचों में टीम जीत हासिल नहीं कर सकती है।
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा था। खेल के आखिरी दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और मेजबान टीम को सिर्फ 120 रन पर समेट दिया।
कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे और अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी। हालांकि दूसरी पारी में टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
सीरीज में वापसी के लिए बाकी बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे - नासिर हुसैन
डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा कि अगर इस सीरीज में मेजबान टीम को वापसी करनी है तो फिर बाकी बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में काफी अच्छी क्रिकेट खेली, इस बात को हमें भूलना नहीं चाहिए। सोमवार को जब ऋषभ पंत आउट हो गए तो हमें ऐसा लगा कि ये मुकाबला इंग्लैंड के नाम होगा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई। लेकिन इंग्लैंड की टीम सिर्फ जो रूट के रन बनाने से मुकाबला नहीं जीत सकती है। इंग्लैंड को अभी हम कम करके नहीं आंक सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बाकी बल्लेबाज भी अपना योगदान दें।
इससे पहले इंग्लैंड के एक और पूर्व खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकाट ने भी कहा था कि इंग्लिश टीम केवल रूट के ऊपर ही बल्लेबाजी में निर्भर नहीं रह सकती है। बाकी बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम हर समय बैटिंग में सिर्फ रूट के ऊपर ही निर्भर नहीं रह सकती है।