भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को वापसी का मौका दे दिया है। वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक तीसरे दिन शानदार बैटिंग करके भारतीय टीम जोरदार वापसी कर सकती है।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड से 56 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे और भारत से कुल 99 रनों की बढ़त हासिल की थी।
हालांकि दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी हुई है। तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए कंडीशंस काफी अच्छे होते हैं और इसी वजह से भारत एक बड़ा स्कोर अपनी दूसरी पारी में बना सकता है।
भारतीय टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बना सकती है - वीवीएस लक्ष्मण
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इंग्लैंड ने भारत को 191 रन पर आउट करने का फायदा नहीं उठाया। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में वापसी का मौका दे दिया है। 191 रनों पर भारत को समेटने के बाद उन्हें कंडीशंस का पूरा फायदा उठाना चाहिए था। भारतीय टीम अब सिर्फ 56 रन से पीछे है और उनके सभी विकेट बचे हुए हैं। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों के अंदर रन बनाने का एक जज्बा दिख रहा है। उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का बेहतरीन मौका है। अगर एक बार भारत ने 400 रन बना दिए और इंग्लैंड को 225 के आस-पास का लक्ष्य मिला तो फिर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के सभी 10 विकेट अभी बचे हुए हैं। ऐसे में वो दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड को दबाव में लाना चाहेंगे। चौथी पारी में मेजबान टीम के लिए बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।