England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Fourभारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड (England) की टीम में जोस बटलर और जैक लीच को बुलाया गया है। जोस बटलर चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उनकी पत्नी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है इसलिए बटलर को टीम में नहीं रखा गया था। सैम बिलिंग्स को कवर के तौर पर शामिल किया गया था। चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पराजय का सामना करना पड़ा है।जैक लीच पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल थे लेकिन ट्रेंट ब्रिज और लॉर्ड्स दोनों में अंतिम एकादश के लिए चयन से चूकने के बाद उनको इंग्लिश काउंटी में समरसेट के खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था। लीच की वापसी से मोइन अली को टीम से बाहर किया जा सकता है। ओवल टेस्ट मैच में मोइन अली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। इसके अलावा एक संभावना यह भी है कि ओल्ड ट्रेफर्ड में दो स्पिनरों को मैदान पर उतारने की रणनीति भी हो सकती है। मैनचेस्टर में पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है, ऐसे में लीच और अली अहम साबित हो सकते हैं। बटलर के कवर के तौर पर बुलाए गए सैम बिलिंग्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। We've named a 16-player squad for the fifth LV= Insurance Test match against India 🏏🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvIND 🇮🇳— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2021पिछले डेढ़ साल में जोस बटलर इंग्लिश टीम के नम्बर एक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन से ओली पोप या जॉनी बेयरस्टो में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है। पोप ने पिछले टेस्ट की पहली पारी में रन बनाए थे। हालांकि स्थिति पूरी तरह से टॉस के समय ही साफ हो पाएगी। इस टेस्ट सीरीज में अब तक जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन पर ख़ासा वर्कलोड रहा है लेकिन इंग्लैंड बोर्ड ने किसी अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल नहीं किया है। दोनों अगले टेस्ट में इसलिए भी अहम होंगे क्योंकि इंग्लैंड को मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है। इंग्लैंड की टीमजो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।