England Predicted Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद अब इंग्लैंड की कोशिश वनडे सीरीज में वापसी पर रहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह सीरीज और भी अहम हो जाती है। इसी वजह से इंग्लैंड चाहेगी कि वनडे सीरीज के हर एक मुकाबले को जीते। वो उसी हिसाब से अपने प्लेइंग इलेवन का चयन कर सकते हैं। ऐसे प्लेयर्स को ही मौका मिल सकता है जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले हैं।
जो रूट के आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई मजबूत
अगर सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो फिल साल्ट और बेन डकेट एक बार फिर ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने टी20 सीरीज में भी ओपन किया था। हालांकि इनका प्रदर्शन कोई बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। फिल साल्ट ने आखिरी मैच में जरूर काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर जो रूट बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। जो रूट के आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है। रूट हाल ही में SA20 से लौटे हैं। वहां पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया था। ऐसे में वो काफी बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं।
कप्तान जोस बटलर मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं और हैरी ब्रूक भी मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे। हैरी ब्रूक की फॉर्म पर बड़ा सवालिया निशान है। वो टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि वनडे सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन वो करते हैं। फिनिशर के तौर पर लियाम लिविंगस्टोन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अगर गेंदबाजी की बात करें तो आदिल रशीद स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं। इसके बाद तेज गेंदबाजों के तौर पर जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड को मौका मिल सकता है।
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्रायडन कार्स।