इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 52 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 12 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम को जीत दर्ज करने के लिए अभी 157 रनों की जरूरत और है।
चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड के रोरी बर्न्स पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 18 रन की पारी खेली। मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पन्त ने उनको आउट किया। कुछ देर बाद जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी धारदार गेंद से नए बल्लेबाज जैक क्रॉली को 6 रन पर आउट कर दिया। इस समय कुल स्कोर 46 रन था। यहाँ से डॉम सिबली और जो रूट ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। रूट ने तेजी से बल्लेबाजी की और गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास किया। लंच तक रूट ने इस मैच में दूसरी बार फिफ्टी जड़ी और 57 रन पर खेल रहे थे। उनके साथ सिबली 27 रन पर खड़े थे। इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 118 रन रहा।
दूसरे सेशन में खेलते हुए इंग्लैंड के डॉम सिबली 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने क्रीज पर टिककर खेलते हुए एक छोटी भागीदारी निभाई। बेयरस्टो (30) आउट हो गए लेकिन रूट एक छोर पर खड़े रहे। यहाँ से रूट का साथ देने के लिए डेनियल लॉरेंस क्रीज पर आए और कुछ आकर्षक शॉट जड़े। वह 25 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। चायकाल के समय तक इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 235 रन बनाए। रूट 96 और बटलर 15 रन बनाकार क्रीज पर थे।
चायकाल के बाद जो रूट अपना शतक पूरा कर 109 रन पर आउट हो गए। सैम करन ने कुछ बेहतरीन शॉट जड़े लेकिन वह भी 32 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 303 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए बुमराह ने 5 विकेट चटकाए। सिराज और ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को 209 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में खेलते हुए भारत ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की। केएल राहुल अच्छा खेल रहे थे लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें 26 रन पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया।दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने 52/1 का स्कोर बनाया, रोहित शर्मा और पुजारा 12-12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 183/10, 303/10
भारत: 278/10, 52/1