भारतीय फैन्स ट्विटर पर भड़के, इंग्लैंड में टेस्ट मैच बंद करने की मांग की

England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Five

इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) का पांचवां दिन बारिश के कारण धुल गया और मुकाबला ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम को जीत के लिए 157 रन चाहिए थे। भारतीय फैन्स को भो भरोसा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहाँ इंग्लैंड का किस्मत ने साथ दिया और हार से बचा लिया। अगर 40 से 50 ओवर का खेल भी होता, तो टीम इंडिया जीत के लिए तेजी से खेल सकती थी। अम्पायरों ने भी कुछ मौकों पर निरीक्षण कर खेल शुरू करने का प्रयास किया लेकिन नियमित अंतराल पर होती बारिश ने मामला खराब कर दिया। इसके बाद फैन्स ट्विटर पर भड़क गए और इंग्लैंड में मैचों का आयोजन बंद करने की मांग की।

(इंग्लैंड को गीले मौसम ने हारने से बचा लिया)

(क्या टेस्ट क्रिकेट में डकवर्थ लुईस नियम होना चाहिए)

(हमें इंग्लैंड में मैच नहीं चाहिए)

(क्या फायदा जब हमें बारिश के कारण परिणाम नहीं मिले और इंग्लैंड में पांच दिन बारिश हो, इससे अच्छा तो अहमदाबाद में दो दिन का मैच है)

(इंग्लैंड में बारिश के लिए कुछ व्यवस्था करें, या वहां मैचों का आयोजन मत करो, टी20 मैच खेले जा सकते हैं)

(वाईट वॉश होना शर्मनाक है)

(इंग्लैंड में होने वाले हर टेस्ट के लिए रिजर्व डे होना चाहिए)

(बारिश ने इंग्लैंड को हारने से बचा लिया)

(कुछ भी हो लेकिन अंदर से इंग्लैंड टीम खुश होगी)

(इंग्लैंड को कम से कम तीन वॉटरप्रूफ स्टेडियम बनाने चाहिए, खासकर टेस्ट मैचों के लिए)

(क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड सबसे खराब जगह है)

Quick Links