इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) का पांचवां दिन बारिश के कारण धुल गया और मुकाबला ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम को जीत के लिए 157 रन चाहिए थे। भारतीय फैन्स को भो भरोसा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहाँ इंग्लैंड का किस्मत ने साथ दिया और हार से बचा लिया। अगर 40 से 50 ओवर का खेल भी होता, तो टीम इंडिया जीत के लिए तेजी से खेल सकती थी। अम्पायरों ने भी कुछ मौकों पर निरीक्षण कर खेल शुरू करने का प्रयास किया लेकिन नियमित अंतराल पर होती बारिश ने मामला खराब कर दिया। इसके बाद फैन्स ट्विटर पर भड़क गए और इंग्लैंड में मैचों का आयोजन बंद करने की मांग की। English were saved by the wet ghastly English weather 😛 @MichaelVaughan #EngvsInd— Arpit Srivastav (@Arpit7Srivastav) August 8, 2021(इंग्लैंड को गीले मौसम ने हारने से बचा लिया)Should DLS in test cricket #ENGvsIND— @Madhu yashki (@MadhuYashki) August 8, 2021(क्या टेस्ट क्रिकेट में डकवर्थ लुईस नियम होना चाहिए)Rain* @englandcricket #ENGvsIND pic.twitter.com/Z8XzV5D95n— ~ 🔔 (@aagadu_77) August 8, 2021Man Of The Match:- Root 😠#ENGvsIND We Don't Want Matches In England 😠— SRIKANTH (@pkfan45) August 8, 2021(हमें इंग्लैंड में मैच नहीं चाहिए)What's the point if we have no results due to rain especially when Eng is under the water. Prefer 2 days matches of Ahmd than these! #ENGvsIND #Kohli— Rushabh Surana (@RushabhSurana3) August 8, 2021(क्या फायदा जब हमें बारिश के कारण परिणाम नहीं मिले और इंग्लैंड में पांच दिन बारिश हो, इससे अच्छा तो अहमदाबाद में दो दिन का मैच है)#ENGvsIND Either some arrangements should b done in England stadiums for rain or don't host cricket matches in England.. Only t20s can b played here..— kailash Hari (@kailash_hari) August 8, 2021(इंग्लैंड में बारिश के लिए कुछ व्यवस्था करें, या वहां मैचों का आयोजन मत करो, टी20 मैच खेले जा सकते हैं)Wash Out..!!!! It’s A Shame..!!! #EngVsInd..!!!! Previously they were White Wash..!!! With @imVkohli it’s Rain Wash— Joy Samuel Carie (@joy_samuel79) August 8, 2021(वाईट वॉश होना शर्मनाक है)Should have reserve day for everything test played in English 😏😤 #ENGvsIND— :) (@saisunny1792) August 8, 2021(इंग्लैंड में होने वाले हर टेस्ट के लिए रिजर्व डे होना चाहिए)Rain just saved England from loosing ! #ENGvsIND #rain— Tarun Adi (@taaaafyyyyy) August 8, 2021(बारिश ने इंग्लैंड को हारने से बचा लिया)Whatever but deep inside england is happy #ENGvsIND #Draw @WasimJaffer14 @MichaelVaughan #icc— Abhisek Panigrahi (@Abhisek29101463) August 8, 2021(कुछ भी हो लेकिन अंदर से इंग्लैंड टीम खुश होगी)England should make at least 3 stadium water proof stadium with more pitches especially for test match #ENGvsIND— Keshav (@Keshav76504522) August 8, 2021(इंग्लैंड को कम से कम तीन वॉटरप्रूफ स्टेडियम बनाने चाहिए, खासकर टेस्ट मैचों के लिए)Engalnd is worst place to play .Agree…?? #ENGvsIND— Neeraj vishwakarma (@Neerajv43297446) August 8, 2021(क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड सबसे खराब जगह है)