ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खराब मौसम के कारण एक ही ओवर में तीन बार रुकने से दुनिया भर के प्रशंसक निराश हो गए थे। जेम्स एंडरसन ने अपने 46वें ओवर की पहली गेंद तब फेंकी थी जब अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण खिलाड़ियों को पहले पीछे हटने की सलाह दी थी। एक घंटे और 45 मिनट के बाद खेल फिर से शुरू हुआ, केवल एक गेंद के बाद फिर से बीच में बारिश के बाद मैच रोका गया।
यदि वह पर्याप्त नहीं था, तो अनुभवी तेज गेंदबाज ने आधे घंटे के अंतराल के बाद दो और गेंदें फेंकी, लेकिन बारिश के देवता फिर से प्रकट होने पर वापस भागना पड़ा। इस बार तो फैन्स भी बू कर रहे थे एयर स्टेडियम से उनकी आवाज भी सुनी जा सकती थी। केएल राहुल और ऋषभ पन्त भी यह देख हँस पड़े।
हालांकि इस स्थिति में फैन्स ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन ट्विटर का सहारा जरुर लिया। फैन्स ने जमकर ट्वीट करते हुए बारिश को लेकर कई तरह के मीम शेयर किये। हालांकि खेल को बाद में रद्द करना पड़ा क्योंकि लगातार तेज बारिश के बाद मैदान भी गीला था और खेल संभव नहीं हो रहा था।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 4 विकेट पर 125 रन बनाए हैं। अब भी इंग्लिश टीम 58 रनों से आगे है।
(जब इंग्लैंड में मैच हो, तब बारिश से खेल रुका कहने के बजाय सूर्य ने खेल शुरू किया बोलना चाहिए)
(मौत, टैक्स और इंग्लैंड में क्रिकेट के दौरान बारिश निश्चित है)
(इंग्लैंड में क्रिकेट होते देखकर गुस्सा आता है जहाँ हमेशा बारिश आती है)
(इंग्लैंड के गेंदबाज बादलों को देखते हैं लेकिन बारिश के कारण गेंदबाजी नहीं कर सकते)
(सभी सोच रहे हैं कि हम कुछ ओवर खेलेंगे लेकिन ये ले बारिश)