इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 25 रन बनाए। भारतीय टीम से अभी इंग्लैंड की टीम 70 रनों से पीछे है।डोमिनिक सिबली 9 और रोरी बर्न्स 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तीसरे दिन का अंतिम सेशन बारिश के कारण नहीं हुआ और खेल समाप्ति का ऐलान कर दिया गया।
दिन की शुरुआत में बारिश का खलल देखने को मिला और एक घंटे तक तक खेल नहीं हुआ। इसके बाद मैच शुरू हुआ लेकिन एक बार फिर से बारिश के खलल के बीच मैच को रोकना पड़ा। दूसरी बार खेल शुरू होने पर ऋषभ पन्त ने आक्रामक क्रिकेट खेलने का प्रयास किया। वह 20 गेंद में 25 रन बनाकर रॉबिन्सन का शिकार हुए। पन्त ने अपनी छोटी पारी में 3 चौके और एक छक्का जड़ा। इस समय कुल स्कोर 145 रन था। यहाँ से रविन्द्र जडेजा ने संभलकर खेलते हुए अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वहन किया और टीम को बढ़त की तरफ लेकर गए। पहले सेशन की समाप्ति तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 191 रन रहा। केएल राहुल 77 और जडेजा 27 रन बनाकर क्रीज पर थे।
लंच के बाद खेलते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल का विकेट गंवा दिया। वह 84 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। इस बीच एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर काबिज हो गए। शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हुए। यहाँ से रविन्द्र जडेजा ने तेजी से बैटिंग करते हुए 56 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी इस बार बेहतरीन योगदान दिया। शमी ने 13 रन बनाए लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 34 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर टीम को बड़ी बढ़त दिलाई। भारतीय टीम 278 रन बनाकर आउट हुई लेकिन उनको 95 रनों की बढ़त हासिल हुई। रॉबिन्सन ने 5 और एंडरसन ने 4 विकेट झटके। चायकाल तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए।
तीसरे सेशन में ज्यादा खेल नहीं हुआ और यह सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया। इंग्लैंड का स्कोर 25/0 था, उस समय बारिश आई और बाद में खेल रुका रहा। अंत में खेल समाप्ति का ऐलान कर दिया गया। सिबली 9 और बर्न्स 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 183/10, 25/0
भारत: 278/10