इंग्लैंड में (IND vs ENG) बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, साइकोथेरेपिस्ट नितिन पटेल आदि को आइसोलेट कर दिया है। रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है। उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी पॉजिटिव आया और अगले निर्णय तक उनको होटल में ही रहना होगा।
बीसीसीआई ने अपनी वेबसाईट पर बताया कि भारतीय टीम के बचे हुए खिलाड़ियों का पिछली रात को लेटरल फ्लो टेस्ट करते के बाद सुबह भी एक बार फिर से टेस्ट किया गया था। नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट आने के बाद सदस्यों को ओवल टेस्ट के चौथे दिन भाग लेने की अनुमति दी गई है।
लगभग पूरा सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में जाने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी खेलने के लिए मैदान पर होंगे। हालांकि यह अभी तक साफ़ नहीं हुआ है कि कोई बबल ब्रीच की घटना हुई या नहीं। देखना होगा कि मामले में आगे क्या निकलकर आता है। फिलहाल सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को आइसोलेशन में भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि बायो बबल के बाद भी लगातार कोरोना टेस्ट होते रहे हैं। ऐसे में रवि शास्त्री का संक्रमित होना हैरान करने वाला है। हालांकि खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है। ऐसे में ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन कोई समस्या नहीं होगी। हालांकि बायो बबल के बाद भी कोरोना का प्रवेश सवाल भी खड़े करता है और यह देखने वाली बात होगी कि ऐसा क्यों हुआ है।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 270 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय टीम के पास अच्छी बढ़त है लेकिन मैच में बने रहने के लिए इसे और आगे लेकर जाने की जरूरत होगी। देखना होगा कि चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया का खेल किस स्तर का रहेगा।