प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक ये रजत पाटीदार के लिए काफी अच्छा मौका है कि वो अपने आपको साबित करें। आकाश चोपड़ा ने कहा कि रजत पाटीदार को केएल राहुल की अनुपस्थिति का पूरा फायदा उठाना चाहिए।
केएल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और धर्मशाला में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है। केएल राहुल इस सीरीज का पहला मुकाबला खेले थे जिसके बाद उनकी माशपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद वो दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के साथ-साथ चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए थे। केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को पिछले दो मुकाबलों में मौका मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन अभी तक बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।
रजत पाटीदार को इस बार रन बनाना ही होगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल के नहीं होने से रजत पाटीदार को एक और मौका मिला और इस बार जरुर उन्हें इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
केएल राहुल उपलब्ध नहीं हैं और इसी वजह से इंडियन टीम के बैटिंग लाइन अप में कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिए रजत पाटीदार के लिए ये सुनहरा मौका है कि वो रन बनाएं नहीं तो उनके लिए दिक्कत हो सकती है।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है और वो चाहेंगे कि ये मुकाबला जीतकर सीरीज को पूरी तरह से अपने नाम कर लिया जाए। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश यही रहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करके कमबैक किया जाए। दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है।