Most T20I wickets for India against England: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के दौरे के समापन के बाद अब फैंस की नजरें भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टक्कर पर लग गई हैं। जहां टीम इंडिया अपने घर में 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज करेगी। इस टी20 सीरीज के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड से 22 जनवरी से शुरू हो रही इस 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी खेलेंगे। भारत के लिए पिछले कुछ सालों से प्रमुख ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर रहे हार्दिक पांड्या पर फैंस की खास नजरें होंगी। तो वहीं टीम इंडिया के इस हरफनमौला खिलाड़ी की इस सीरीज में एक स्पेशल रिकॉर्ड को हासिल करने की निगाहें टिकी हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर हार्दिक पांड्या बना देंगे खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया में पिछले साल इंजरी से उबरने के बाद लौटे हार्दिक पांड्या का 2024 में गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन रहा है। जिसके बाद अब वो अपनी इसी लय को बरकरार रखने के इरादें से उतरेंगे और साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बल्ले नहीं बल्कि गेंद से एक खास रिकॉर्ड बनाने के करीब खड़े हैं। जहां वो सीरीज में 3 विकेट लेकर भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे युजवेन्द्र चहल को पीछे कर देंगे।
भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ हो जाएंगे सबसे ज्यादा T20I विकेट
जी हां... हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट युजवेन्द्र चहल के नाम हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 16 विकेट झटके हैं। तो वहीं हार्दिक पांड्या ने अब तक इनके खिलाफ खेले 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं।
भारत का ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सीरीज में 3 विकेट लेते ही युजवेन्द्र चहल को पीछे कर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाज बन जाएगा। हार्दिक पांड्या ने अब तक भारत के लिए 109 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 विकेट झटके हैं।