अभी भी भारतीय टीम ही ये टेस्ट सीरीज जीतेगी, पहले मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

भारतीय टीम ने गंवाया मैच (Photo Courtesy- BCCI)
भारतीय टीम ने गंवाया मैच (Photo Courtesy- BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भले ही इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला हार गई लेकिन पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सीरीज जीतने के लिए अभी भी इंडिया को ही फेवरिट बताया है। उन्होंने कहा है कि इस हार के बाद भारतीय टीम जोरदार तरीके से पलटवार करेगी। हालांकि उनके अंदर अब ये दुविधा रहेगी कि वो किस तरह की पिच बनाएं।

इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से भारत को हरा दिया। जीत के लिए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 69.2 ओवर में सिर्फ 202 बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और 420 का बेहद मजबूत स्कोर बनाया। ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपने दोहरे शतक से चूक गये। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले टॉम हार्टली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए और टीम इंडिया को टार्गेट से पहले ही समेट दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।

टीम इंडिया करेगी पलटवार - माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के मुताबिक इंडियन टीम भले ही ये मैच हार गई है लेकिन अब वो जोरदार तरीके से वापसी कर सकते हैं। उन्होंने टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,

मेरा अभी भी मानना है कि भारतीय टीम सीरीज जीतने के लिए फेवरिट है, क्योंकि अब वो पलटवार करेंगे। हालांकि अब भारत के सामने ये दुविधा होगी कि वो किस तरह की पिच तैयार करें। मुझे नहीं पता कि अब इससे ज्यादा पिच कितना टर्न करेगी, जितना हैदराबाद में किया। मैंने सीरीज के आगाज से पहले भी कहा था कि भारतीय टीम को रैंक टर्नर की बजाय फ्लैट विकेट तैयार करना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now