इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से प्रमुख बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को ड्रॉप नहीं किया जाएगा। खबरों के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट को रजत पाटीदार के टैलेंट पर पूरा भरोसा है। चुंकि इंडियन टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है और ऐसे में रजत पाटीदार को एक और मौका देना चाहती है।
रजत पाटीदार की अगर बात करें तो अभी तक इंग्लैंड सीरीज में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 6 पारियों में अभी तक केवल 63 रन बनाए हैं। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे।
रजत पाटीदार को मिलेगा एक और चांस - सोर्स
हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक रजत पाटीदार को एक और मौका दिया जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक सोर्स ने कहा,
टीम रजत पाटीदार को एक और चांस देना चाहती है। उन्हें लगता है कि पाटीदार के पास वो टैलेंट है, बस उनके रन बनाने की देर है। भारत ये सीरीज पहले ही जीत चुका है और इसी वजह से टीम देवदत्त पडीक्कल से डेब्यू कराने की बजाय रजत पाटीदार को एक और चांस देना चाहती है।
आपको बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि इंजरी की वजह से केएल राहुल के बाहर होने के बाद देवदत्त पडीक्कल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। देवदत्त पडिक्कल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेला था। उन्होंने इस दौरान एक शतक भी लगाया था। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसी वजह से धर्मशाला टेस्ट मैच में उनके डेब्यू की उम्मीद की गई थी। हालांकि अब जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उसके मुताबिक देवदत्त पडीक्कल से डेब्यू कराने की बजाय रजत पाटीदार को ही मौका दिया जाएगा।