India vs England 4T20I Pune : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच पुणे में है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लगातार तीन टॉस हारने के बाद जोस बटलर ने आखिरकार इस बार टॉस जीता। इसके साथ ही टीम इंडिया पहली बार सीरीज में पहले बैटिंग करती हुई नजर आएगी।
भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए कई सारे बदलाव हुए हैं। रिंकू सिंह और शिवम दुबे की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह को भी मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। उन्होंने टॉस के दौरान कहा,
हम इस मैच में पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। ऐसा लगता है कि इस मुकाबले के लिए माहौल पूरी तरह से सेट है। पिछले मैच की परफॉर्मेंस से हम काफी खुश हैं। हमें कुछ एरिया में सुधार करना है लेकिन जीत से हम खुश हैं। हालांकि मुझे नहीं पता कि इस पिच कितना टोटल सही रहेगा, क्योंकि ओस को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है कि पड़ेगी या नहीं। इस मैच के लिए दो बदलाव प्लेइंग इलेवन में हुए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टॉस के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमें बेहतरीन ब्रॉन्ड की क्रिकेट खेलनी होगी। हमें अपने बेसिक पर कायम रहना होगा। राजकोट में मिली हार को हम पीछे छोड़ आए हैं। उम्मीद है कि इस मैच में हम क्राउड को पूरा एंटरटेन करेंगे। इस मैच के लिए मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जबकि ध्रुव जुरेल की जगह रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे को मौका मिला है।
पुणे में चौथे टी20 मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।