India vs England, 2nd ODI : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला भी अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत इस टारगेट को 44.3 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने काफी लंबे समय के बाद कोई शतक लगाया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अब सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में बुधवार को खेला जाएगा।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। फिल साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में ही 81 रनों की साझेदारी कर डाली। फिल साल्ट ने 29 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। जबकि बेन डकेट ने 56 गेंद पर 10 चौके की मदद से शानदार 65 रन बनाए। इसके बाद जो रूट ने भी शानदार बैटिंग की। उन्होंने 72 गेंद पर 6 चौके की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेली। हैरी ब्रूक ने भी 52 गेंद पर 31 रन बनाए और कप्तान जोस बटलर ने 35 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने भी 32 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसी वजह से टीम 300 रन बनाने में कामयाब रही। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जबरदस्त बल्लेबाजी
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। रोहित ने सबसे पहले 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 76 गेंद पर अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने कुल मिलाकर 90 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी 52 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए। अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिला दी।