IND vs ENG 5th T20I Match Report: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लिश टीम को पांचवें टी20 मैच में 150 रन से करारी शिकस्त दी है। इस जीत की मदद से भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवरों में महज 97 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे।
इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए काल बने अभिषेक शर्मा
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। भले ही इंग्लैंड को दूसरे ही ओवर में संजू सैमसन का विकेट मिल गया था, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों के गेंदबाजों को आराम करने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 135 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 13 छक्के शामिल रहे।
उनके अलावा तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे 13 गेंदों पर 30 रन बनाने में सफल रहे। इन पारियों की मदद से मेन इन ब्लू ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। T20I में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया ये भारत का सबसे बड़ा टोटल भी रहा। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्से ने सबसे 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया निराश
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी काफी जोरदार रही। टीम ने पावरप्ले में 68 रन बना लिए थे। हालांकि, उसने 4 विकेट भी खो गवांए। फिल साल्ट (55) इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जैकब बेथेल एक ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया।
भारत की कसी हुई गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पूरी टीम 11वें ओवर में ही 97 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी के खाते में 3 विकेट आए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।