IND vs ENG : तिलक वर्मा ने की छक्कों की बारिश, जोफ्रा आर्चर का हाल किया बेहाल; भारत को मिली रोमांचक जीत

India v England - 2nd T20I - Source: Getty
तिलक वर्मा ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली

India Beat England In 2nd T20I : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त रोमांचक जीत हासिल की है। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में भारत ने इस टारगेट को 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने 55 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। टीम ने 26 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि कप्तान जोस बटलर ने अपने पिछले मैच के फॉर्म को बरकरार रखा। उन्होंने 30 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रनों की धुआंधार पारी खेली। एक समय इंग्लैंड ने 104 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद जेमी स्मिथ ने 12 गेंद पर 22 और ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।

तिलक वर्मा ने अकेले दम पर टीम इंडिया को दिलाई जीत

टारगेट का पीछा करने उतरी भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 3 चौके लगाकर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि वो 6 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 7 गेंद पर 12 रन ही बना सके। रिंकू सिंह की जगह पर आए ध्रुव जुरेल भी फ्लॉप रहे और 4 रन बनाकर चलते बने। हार्दिक पांड्या के आउट होने से टीम इंडिया की मुश्किल और बढ़ गई।

भारतीय टीम ने एक समय 126 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बात वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा ने बेहतरीन साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला और टीम की मैच में वापसी कराई। वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत के लिए एक छोर पर तिलक वर्मा टिके हुए थे। उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौके-छक्कों की बरसात करते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसके बाद आखिर तक टिके रहते हुए टीम को जीत दिला दी। जोफ्रा आर्चर ने अपने टी20 इतिहास का सबसे महंगा ओवर डाला और 4 ओवर में 60 रन दे दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications