भारतीय (Indian) कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के नेतृत्व में टेस्ट टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन गई है। अक्सर घरेलू ट्रैक मददगार माना जाता है लेकिन कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया विदेशों में भी जीती है और क्रिकेट में एक अलग ब्रांड बनकर निकली है। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय टीम को लेकर एक अहम प्रतिक्रिया दी है।
द क्विंट के अनुसार गावस्कर ने कहा कि यह मौजूदा टीम शायद भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम है। केवल 1983 से 1986 तक की टीमों में एक समान गहराई और संतुलन था। यह टीम हालांकि बेहतर है क्योंकि उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उनकी परिस्थितियों में हराया है और बल्ले और गेंद दोनों से अधिक गेम-चेंजर हैं। यदि बादल नहीं होते हैं, तो मैच जीतना चाहिए और बादल होते भी हैं, तब भी उनको जीतना चाहिए।
गौरतलब है कि इंग्लैंड में पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दूसरे दिन बारिश ने अंतिम सेशन से पहले बारिश ने दस्तक दी जो अंत तक जारी रही और बाकी का पूरा खेल ही रद्द कर दिया गया था। भारतीय टीम ने उस समय भारतीय टीम का कुल स्कोर 4 विकेट पर 125 रन था। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी थी और 97 रन जोड़े थे। रोहित शर्मा (36) के आउट होने के बाद टीम की स्थिति खराब हो गई और लगातार विकेट गिरे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अजिंक्य रहाणे रन आउट हो गए और चेतेश्वर पुजारा भी एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए थे। हालांकि भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने बेहतर काम करते हुए एक अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में धैर्य दिखाया और कमजोर गेंदों पर प्रहार करते हुए चौके भी बटोरे।
तीसरे दिन के खेल से पहले भी बारिश का खलल जारी रहा था। एक घंटे से भी ज्यादा समय का खेल नहीं हुआ। इसके बाद बारिश रुकने पर खेल को फिर से शुरू किया गया। मौसम में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है और कई दूसरे दिन तीन बार एक ही ओवर के दौरान बारिश आई।