Indian Team Predicted Playing 11 : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में भी 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चुंकि टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है। इसी वजह से अब प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता है लेकिन संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है। संजू सैमसन अभी तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। चारों ही मैचों में वो एक ही तरीके से आउट हुए हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें छोटी गेंद डाली है और वो उस पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। तिलक वर्मा अभी तक भले ही एक ही मैच में चले हैं लेकिन उन्हें मौका मिलने की पूरी संभावना है।
ध्रुव जुरेल की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है वापसी
मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे अपनी जगह बरकरार रखेंगे। इन दोनों ही प्लेयर्स ने पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा संजू सैमसन के ड्रॉप होने पर ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। उन्हें तीसरे मैच में खिलाया गया था लेकिन काफी नीचे बैटिंग के लिए भेजा गया और इसी वजह से वो कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में जुरेल को दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके बाद उप कप्तान अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और फिर अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती खेल सकते हैं। टीम इंडिया इस मैच में भी एक ही पेसर के साथ उतर सकती है, क्योंकि रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को बाहर बैठाना संभव नहीं होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें T20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।