India Predicted Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ने रविवार को जमकर प्रैक्टिस भी किया। इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें से कुछ प्लेयर्स को पहले टी20 में खेलने का मौका मिलेगा और कुछ खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है।
पहले टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी ओपन किया था। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं। इसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को मौका मिलना तय है। उनके अलावा एक और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी मौका मिल सकता है। जबकि रिंकू सिंह भी फिनिशर के तौर पर खेल सकते हैं। इस तरह भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी।
स्पिनर्स की अगर बात करें तो अक्षर पटेल का खेलना तय है, क्योंकि वो टीम के उप कप्तान हैं। दूसरे स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती खेल सकते हैं। जबकि तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को खिलाया जा सकता है। शमी और अर्शदीप का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय स्क्वाड में हुआ है। इसी वजह से इनको टी20 सीरीज में मौका दिया जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका पत्ता कट सकता है। अगर बात करें तो हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। इनके पहले टी20 में खेलने के आसार कम हैं और बाद में भले ही मौका मिल सकता है।