India Strongest XI for the England T20I series : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। सबसे बड़ी बात दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। शमी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उनकी वापसी हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि इतने लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने पर उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसके आधार पर हम आपको बताते हैं कि इस सीरीज के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक बार फिर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी नजर आ सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। इस सीरीज में भी इनसे विस्फोटक प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
इसके बाद तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे पायदान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी को भी पांचवें पायदान पर मौका मिल सकता है। उन्हें शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या निचले क्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस तरह भारत के पास 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हो जाएंगे और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं। ऐसे में भारत की बल्लेबाजी काफी लंबी हो जाएगी।
गेंदबाजों की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे। जबकि वरुण चक्रवर्ती टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे और अक्षर पटेल दूसरे स्पिनर होंगे। हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी टीम में मिलकर पांचवें गेंदबाज की भूमिका अदा करेंगे। इस तरह टीम की बल्लेबाजी भी पूरी हो जाएगी और गेंदबाजी में भी कई ऑप्शन होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।