ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अर्धशतकीय पारी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंजमाम उल हक ने विराट कोहली की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस पिच पर 50 रनों की अहमियत भी काफी ज्यादा है।
विराट कोहली ने ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन 96 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई खूबसूरत शॉट लगाए। हालांकि दुर्भाग्य की बात ये रही कि अपनी इस पारी को वो और आगे नहीं बढ़ा सके और उनके शतक का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया।
मुश्किल पिच पर विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की - इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक ने कहा कि विराट कोहली इस बात से जरूर निराश होंगे कि वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "50 रनों का स्कोर विराट कोहली के लिए बड़ा नहीं है लेकिन मेरे हिसाब से उन्होंने शानदार बैटिंग की। इस पिच पर 50 रन बनाना भी आसान नहीं था। हां वो जरूर और भी रन बना सकते थे लेकिन अच्छी गेंद के खिलाफ आउट हो गए। अन्य बल्लेबाजों की तुलना में उनकी बैटिंग शानदार रही। अगर आप अन्य बल्लेबाजों को देखें तो उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए। इस लिहाज से कोहली की पारी काफी अहम थी।"
इंजमाम उल हक ने आगे कहा कि पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी और इसी वजह से यहां पर 191 का स्कोर भी काफी चुनौतीपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा, "191 एक छोटा स्कोर है लेकिन इस पिच पर जहां पर गेंद काफी ज्यादा सीम हो रही है उसे देखते हुए ये चुनौतीपूर्ण टोटल है। बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। काफी लंबे समय के बाद मैंने इस तरह की पिच देखी है। 50 ओवर के बाद भी ऐसा लग रहा था कि गेंद अभी भी नई है। पूरी पारी के दौरान गेंद स्विंग होती रही। मौसम का भी फायदा गेंदबाजों को मिला।"