इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) गेम के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरूवार को ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दौरान उन्होंने खून बहने के बावजूद लगातार गेंदबाजी की। जेम्स एंडरसन के घुटने से खून बह रहा था और उसके बावूजद वो गेंदबाजी करते रहे।दरअसल भारतीय पारी के 40वें ओवर के दौरान अपने बॉलिंग रन-अप पर जाते हुए जेम्स एंडरसन फिसलकर गिर पड़े। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने उस ओवर में गेंदबाजी की और कोई मेडिकल सुविधा नहीं ली।तस्वीरों में साफ दिख रहा था कि जेम्स एंडरसन के ट्राउजर पर खून के धब्बे पड़े हुए थे और कप्तान जो रूट भी उसे देख रहे थे। फैंस ने भी देखा कि किस तरह से एंडरसन खून निकलने के बावजूद मैदान में डटे हुए थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं।#ENGvIND pic.twitter.com/Hogx2XM6R7— The sports 360 (@Thesports3601) September 2, 2021Blood is Bleeding from knee of Anderson. pic.twitter.com/Hhv8xbF4US— Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2021At 39 years, James Anderson is inspiring everyone with his dedication.#ENGvIND #JamesAnderson #TestCricket pic.twitter.com/4Y67lR0ANT— Mohit Yadav(RCB Fan club) (@MohitYa33670908) September 2, 2021Anderson today bowled with bleeding knee. What a dedication. Pure legend of the game 🙏 pic.twitter.com/btQDcC1ZaJ— A  (@AppeFizzz) September 2, 2021James Anderson was bowling with a bleeding knee-HATS OFF TO HIS DEDICATION MAN! pic.twitter.com/mKT4PJXxic— OFFICIAL VIRAT KOHLI FC (@OFFICIALVIRATK2) September 2, 2021जेम्स एंडरसन ने अभी तक काफी घातक गेंदबाजी की हैजेम्स एंडरसन ने इस सीरीज में अभी तक काफी जबरदस्त गेंदबाजी की है। लगभग 40 साल का होने के बावजूद उनका पैनापन कम नहीं हुआ है। इस सीरीज में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी तंग किया है। एंडरसन ने 20.79 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं और इस वक्त सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।भारतीय कप्तान विराट कोहली को उन्होंने खासकर काफी बार आउट किया है। कोहली को एंडरसन के सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 191 रनों पर सिमट गई। कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए वहीं शार्दुल ठाकुर ने 57 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को जल्द आउट कर मैच में वापसी की। कप्तान जो रूट भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।