इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाउंसर गेंदों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एंडरसन ने कहा कि उन्हें अपने करियर में पहली बार ऐसा लगा कि कोई गेंदबाज उन्हें आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा है।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जेम्स एंडरसन को काफी बाउंसर गेंदे डाली थीं।खासकर जसप्रीत बुमराह ने कई बाउंसर किए। इससे एंडरसन और बुमराह के बीच विवाद बढ़ गया। जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो फिर एंडरसन ने भी लगातार बाउंसर गेंदे जसप्रीत बुमराह को डालीं। हालांकि इसका उन्हें काफी नुकसान हुआ।
एक पोडकास्ट के दौरान जेम्स एंडरसन ने बताया कि सभी बल्लेबाज कह रहे थे कि पिच स्लो है और बुमराह की गति काफी कम है। हालांकि ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा,
जो भी बल्लेबाज आ रहे थे वो कह रहे थे कि पिच काफी स्लो है। जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो फिर जो रूट ने कहा कि बुमराह अपनी नॉर्मल स्पीड पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन पहली ही गेंद उन्होंने मुझे 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। मैंने अपने करियर में इससे पहले ऐसा कभी नहीं महसूस किया था। मुझे लगा कि वो मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। वो लगातार नो बॉल कर रहे थे और छोटी गेंद डाल रहे थे। उन्होंने दो गेंदे स्टंप पर भी डालीं जिसे मैं किसी तरह मैनेज करने में कामयाब रहा। मैं विकेट पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा था और रूट को स्ट्राइक देना चाह रहा था।
जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए रिकॉर्ड 89 रनों की साझेदारी कर दी। इससे भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
बुमराह और एंडरसन के बीच हुई कहासुनी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम पूरी तरह से एकजुट हो गई और मुकाबले में वापसी करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया।