लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान जो रूट (Joe Root) के कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी। कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाया था। वहीं अब इंग्लैंड टीम के ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने रूट की रणनीति पर सवाल उठाया है और ये खिलाड़ी हैं दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson)। उनके मुताबिक रूट ने दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी गलती की थी।
जेम्स एंडरसन के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्हें हटाकर मार्क वुड को बॉलिंग पर लगाना एक बड़ी चूक थी। उनके मुताबिक मार्क वुड को गेंदबाजी पर नहीं लाया जाना चाहिए था।
जब भारत की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो इंग्लैंड ने उनके खिलाफ काफी बाउंसर गेंदे डालीं। हालांकि बुमराह ने शमी के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए रिकॉर्ड 89 रनों की साझेदारी कर दी। इससे भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
मैच के बाद कप्तान जो रूट ने माना भी कि उनसे खेल के पांचवे दिन कुछ गलतियां हुईं और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
जेम्स एंडरसन ने जो रूट से हुई चूक के बारे में बताया
जेम्स एंडरसन ने बीबीसी के पोडकास्ट में कहा "जो रूट से कुछ गलतियां हुईं। मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने मुझे हटाकर मार्क वुड को गेंदबाजी पर लगा दिया। मुझे लगता है कि वो इसी बारे में बात कर रहे थे।"
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने खेल के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन को काफी बाउंसर गेंदे डाली थीं। इससे एंडरसन को गुस्सा आ गया था और उन्होंने बुमराह से कुछ कहा था। ये कहासुनी खेल के चौथे और पांचवे दिन भी चलती रही। जब भारत की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो इंग्लैंड ने उनके खिलाफ काफी बाउंसर गेंदे डालीं। हालांकि इसका उन्हें नुकसान ही हुआ।