इंग्लैंड (England) और भारत (India) के बीच ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दूसरे दिन एक बार फिर से यूट्यूबर डेनियल जार्वो मैदान में घुस गए। उनको 'जार्वो 69' के नाम से भी जाना जाता है।इस सीरीज में लगातार तीसरे मैच में वह मैदान पर पहुंचे हैं। लॉर्ड्स और हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दौरान भी वह मैदान पर गए थे।
जार्वो इंग्लैंड की पारी के दौरान पहले सेशन के खेल के दौरान मैदान पर पहुँच गए। इंग्लिश टीम का स्कोर उस समय 5 विकेट पर 109 रन था। इस बीच जार्वो मैदान पर आए और गेंदबाजी का एक्शन करते हुए विकेटों के पास पहुँच गए। इस दौरान वह इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से भी टकरा गए।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जार्वो भारत की फील्डिंग के दौरान मैदान पर आए थे। इसके बाद हेडिंग्ले में भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी और रोहित शर्मा आउट हो गए थे। इस बीच जार्विस पैड और हेलमेट पहनकर मैदान पर पहुँच गए थे। इस बार वह गेंदबाजी करने का एक्शन करते हुए विकेटों के पास चले गए। अहम बात यह रही कि हर बार वह भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए ही जाते हैं। ड्रेस भी वह भारतीय टीम की पहनते हैं।
हेडिंग्ले में हुए हैं बैन
पिछले मैच के दौरान जब जार्विस मैदान पर गए थे, तब यॉर्कशायर काउंटी ने उनके ऊपर कड़ा एक्शन लेते हुए मैदान पर घुसने से बैन कर दिया था। उन्हें वहां जीवन भर के लिए बैन कर दिया गया है। इसके अलावा एक बड़ी राशि का जुर्माना भी उनके ऊपर लगा था। हालांकि इससे उन्होंने कोई सबक नहीं लिया और लगातार तीसरी बार मैदान पर पहुँच गए।
इंग्लैंड में मैदान पर जाना दर्शकों के लिए आसन इसलिए भी होता है क्योंकि वहां स्टैंड के सामने किसी तरह की जाली या बैरिकेटिंग नहीं होती। भारत में स्टैंड के आगे जाली होती है इसलिए दर्शक मैदान पर नहीं जा पाते लेकिन इंग्लिश फैन्स जाली नहीं होने का फायदा उठा लेते हैं।