मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (IND vs ENG) के 5वें दिन भारत के लिए धाकड़ बैटिंग कर मैच का रुख मोड़ दिया। इस जोड़ी ने नौवें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी की। बुमराह और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग के बाद बल्ले से लड़ाई शुरू हुई। उन्होंने शमी के साथ टिककर बैटिंग की और टीम को मजबूती तक पहुँचाया।91वें ओवर की समाप्ति पर बुमराह को इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर से कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं वह नहीं था जो धीमी गति से गेंदबाजी करने की शिकायत कर रहा था यार। यह विवाद तेज गेंदबाज मार्क वुड और बुमराह के बीच कुछ शब्दों से शुरू हुआ। इसके बाद शमी भी इसमें शामिल हो गए और अम्पायरों ने बीच बचाव कर मामले को खत्म किया।कमेंट्री कर रहे लोगों ने भी माना कि बुमराह के साथ इस तरह से उलझना इंग्लिश खिलाड़ियों की एक बड़ी गलती हो सकती है। बुमराह और मार्क वुड के बीच कुछ कहासुनी होने के बाद शमी भी आए और मामला खत्म होने के बाद बैटिंग से जवाब देना शुरू हुआ। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की गेंदों की धुनाई शुरू की। शमी ने अपने टेस्ट जीवन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 44 के निजी स्कोर से छक्के से अर्धशतक पूरा किया। सबसे अहम बात यह रही कि शमी का छक्का 92 मीटर दूर जाकर गिरा। दूसरे सेशन में भारत के दो विकेट ऋषभ पन्त और इशांत शर्मा के रूप में गिरे।It's all flaring up in the #LordsTest !!!Bumrah and Shami giving it back to the English!A valuable half-century from Shami takes India's lead above 250!#JaspritBumrah #Shami #Anderson #Buttler #ENGvIND pic.twitter.com/GYEbdAJki9— OneCricket (@OneCricketApp) August 16, 2021शमी और बुमराह के बीच 89 रनों की अविजित साझेदारी हुई और भारत ने 8 विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित की। इंग्लैंड को भारत से 272 रनों का लक्ष्य मिला। इस तरह दोनों बल्लेबाज क्रमशः 56 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने यह सोचा नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाज भी इस बार यह खेल दिखाएंगे।भारतीय टीम के लिए टॉप क्रम दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाया। हालांकि रहाणे और पुजारा ने जरुर शतकीय साझेदारी निभाई लेकिन अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इस वजह से इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा था।