Create

जो रूट ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले दिया एक बड़ा बयान

England Nets Session before 3rd test against India
England Nets Session before 3rd test against India

इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण (IND vs ENG) की तारीफ की है। जो रूट ने कहा कि हमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों पर दबाव बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय गेंदबाजों से डील करने के लिए एक स्मार्ट एप्रोच की आवश्यकता है। इससे उनके ऊपर दबाव बनाया जा सकेगा।

जो रूट का मानना है कि मुझे लगता है कि इसका (गेंदबाजी) श्रेय भारत को जाता है, उन्हें शानदार आक्रमण मिला है। टेस्ट क्रिकेट के चारों ओर देखें और वहां कुछ शानदार गेंदबाजी आक्रमण हैं। उनमें से बहुतों के पास इन स्थितियों को अच्छी तरह से मैनेज करने की विशेषज्ञता है। भारत ने निश्चित तौर पर इस सीरीज में ऐसा किया है।

इंग्लिश कप्तान ने यह भी कहा कि हमें स्मार्ट होना होगा और भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला करने के तरीके खोजने होंगे। उनके पास एक चीज है। उनके पास संतुलन और विविधता है और (गेंदबाजों के) अलग-अलग रिलीज पॉइंट हैं। खिलाड़ियों के रूप में आपको इसका मुकाबला करने के तरीके खोजने होंगे। आपको स्ट्राइक से बाहर निकलने के तरीके खोजने होंगे और साथ ही स्कोर भी करना होगा। आपको उन पर थोड़ा दबाव डालने की जरूरत है और साथ ही इसे सहन करने में आपको सक्षम होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के अंतिम दिन के दो सेशन में जिस तरह की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। टीम इंडिया ने अंतिम दो सेशन में इंग्लैंड की टीम को 120 रनों पर आउट कर मुकाबले को 151 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यही कारण है कि अब इंग्लैंड की टीम ज्यादा दबाव में है।

भारतीय टीम मध्यक्रम की बैटिंग के अलावा हर विभाग में मजबूत दिखाई देती है। इंग्लैंड के लिए खिलाड़ियों की चोट एक बड़ी समस्या रही है। मार्क वुड भी अब कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। देखना होगा कि तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की अंतिम इलेवन कैसी होगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment